जेएनयू नेता कन्हैया कुमार के जेल भेजे जाने के बाद नीतीश कुमार और लालू यादव ने दिल से आंसू बहाए थे। आज नीतीश कुमार का एक मंत्री अब्दुल गफूर जेएनयू के एक पूर्व छात्र नेता चंद्रशेखर की हत्या के आरोपी शहाबुद्दीन के साथ जेल में मुर्गा-भात खाते पाए गए हैं। इतना ही नहीं मंत्री जी ने शान के साथ तस्वीर भी खिंचाई है।
मंत्री महोदय कह रहे हैं कि ये सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी। अब जरा उस बाहुबली शहाबुद्दीन के बारे में जान लीजिए जिसके साथ नीतीश के मंत्री शिष्टाचार निभा रहे थे।
शहाबुद्दीन लालूू प्रसाद यादव की पार्टी के नेता हैं। उन्हें हत्या, अपहरण और षड्यंत्र के आरोप में उम्रकैद की सजा मिली हुई है। उस पर लगभग तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें एसपी पर गोली चलाने से लेकर हत्या तक के मामले शामिल हैं,10 शोषण के मामले हैं, अन्य 25 मामले मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहे हैं। शहाबुद्दीन पर चल रहे मामलों में 10 पर कोर्ट का फैसला आ चुका है। शहाबुद्दीन सीवान के छोटेलाल गुप्ता अपहरण एवं हत्या के मामले में आजीवन कारावास, एसपी एसके सिंघल पर गोली चलाने के मामले में 10 साल की सजा और प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले में भी 10 साल की सजा काट रहा है।
(विकिपीडिया के अनुसार, शाहबुद्दीन एक हिस्ट्री शीटर है जो सुधरनेवाला नहीं। हमारे नेता भी सुधरने वाले नहीं।)
— मनोज मलयानिल के फसबुक वाल से साभार