— अनुराग आर्या के फेसबुक वॉल से साभार
अजीब बात है ना !
एक एक्टर नशे में फुटपाथ पर सोये पांच आदमियो को कुचल देता है , पर्याप्त गवाहों को तैयार करने और पोलिस द्वारा केस मजबूत ना करने पर वो छूट जाता है ,कोई उसकी फिल्मो का सामाजिक बहिष्कार नहीं करता ,कोई उसके किसी एड का बहिष्कार करने की बात नहीं करता !
अपनी गिल्ट को उस वक़्त सिस्टम की कमी कहकर छिपा लिया जाता है !
कौन पैदा करता है हमारे भीतर देशभक्ति ? रिमोट ? अखबार ?
क्या होती है देशभक्ति ??? 26 जनवरी और 15 अगस्त को कल्चरल प्रोग्राम में कुरता पजामा पहनकर डांस करना ? ओन लाइन जवानो को श्रंदांजलि दे देना ? अपने देश के प्रधान मंत्री के कार्यक्रम में जय हिन्द के नारे लगा लेना ?
क्या होता है देशद्रोह ?
किसी राजनैतिक आंदोलन में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुँचाना ,रेल ,बस रोकना ?
जंगल ,नदियों ,पहाड़ो को अपने निजी राजनैतिक हितो और स्वार्थो के लिए काट देना ?
प्लैटफ़ॉर्मो ,सड़को पर दरगाह ,मंदिर बनाकर कब्ज़ा करना ?
अपनी जात /बिरादरी / राजनैतिक विचारधाराओ के लोगो को सरकारी नौकरियों में अनुचित तरीके से स्थान देना ?
सरकारी पुल के लिए उचित मात्रा में लोहा ना मिला कर बनवाना , या एक खास जगह से निम्न क्वालिटी का लोहा खरीदना और बिल ज्यादा दिखाना ? मिलावटी रोडो, सीमेंटो से सड़क बनवाना ?
किसी कारखाने,फैक्ट्री या प्रोजेक्ट बनाने के लिए विस्थापित लोगो को पर्याप्त मुआवजा ना देना और वादे के मुताबिक सरकारी नौकरी ना देना ?
किसी गरीब आदमी के साथ हुए अन्याय की रिपोर्ट ना लिखना और प्रभावशाली ताकतवर पैसे वाले लोगो के खिलाफ कमजोर केस बनाना ?
सत्ता में आने के बाद सत्ता पक्ष का उन लोगो को फायदा पहुँचाना जिन्होंने चुनाव जीतने में आर्थिक और दूसरे साधनो से मदद की ?
सरकार द्वारा बनायीं गयी योजनाओ के तहत गरीबो के लिए आयी हुई दवा कागजो में खरीदना ?
क्या होता है देशद्रोह ?
मुझे बताये देशभक्ति और देशद्रोह क्या होता है ?
मेरी सीमीत समझ में तो वो गाँव की स्कूल की प्राइमरी टीचर भी कही किसी से “द्रोह ” कर रही है जो पिछले दो सालो से स्कूल नहीं गयी है और क्लर्क को पैसे देकर अटेंडेंस लगवा रही है। सोचिये उस गाँव के उस बच्चे की जो कई किलोमीटर चलकर उस स्कूल में आता हो ,इंटेलिजेंट हो ,जिसके पास कई सवाल हो ,पर जिसे बूझने वाला टीचर ना हो ?
क्या होता है देशद्रोह ?