April 3, 2025
Swami Balendu

Swami Balendu (Source: Facebook.com/swamijibalendu/)

ऐसा लबार व्यक्ति जिसका कि अस्तित्व झूठ (चाय कभी नहीं बेची) पर टिका हो, जिसकी हर बात से धूर्तता टपकती हो, जिसकी भाव-भंगिमा (बॉडी लेंन्ग्वेज) अहंकार में चूर किसी तानाशाह के जैसी दिखती हो! जोकि बेझिझक सफ़ेद झूठ बोलता हो, जिसे ऐतिहासिक तथ्यों को अपनी मनमर्जी से उलटफेर करने में शर्म न आती हो! जिसके पास गर्व करने लायक कोई अपनी पार्टी का एक नेता तक न हो (क्षेत्रीयता के कारण विरोधियों के नेता के नाम पर वोट मांगता हो)! जो खुद को राष्ट्रवादी हिन्दू कहकर उस मिथ्या गर्व की हवा भरता हो जिसपर किसी का वश ही नहीं होता! जो शादी करके ब्याहता को वैसे ही छोड़ देता हो! जो अपनी मनपसंद लड़की की जासूसी के लिए पूरे राज्य की पुलिस का दुरुपयोग करता हो! जिसके विकास माडल में बच्चे कुपोषित रहते हों और 11 रुपये कमाने वाला गरीब न होता हो! जो असीमानंद जैसों को आश्वासन देता हो! जो हिटलर को आदर्श मानने वाले संघ का मोहरा हो!
ऐसे व्यक्ति को समर्थन देने के लिए आवश्यक है कि आप न केवल भक्त बनो बल्कि अंधे भी हो जाओ!

ऐसा लबार व्यक्ति जिसका कि अस्तित्व झूठ (चाय कभी नहीं बेची) पर टिका हो, जिसकी हर बात से धूर्तता टपकती हो, जिसकी भाव-भंगिम…

Posted by Swami Balendu on Wednesday, February 17, 2016

— by Swami Balendu (via Facebook)