
Burning Fire (Source: Pixabay.com)
तू दामन में आग सजाए रखता है
तिनका तिनका जो बन रहा था आशियाँ
तेरे आने से कोना कोना सुलग रहा
तेरा रब क्या कोई बेदर्द पत्थर है?
वो तेरे दिल को सालता क्यों नहीं?
— बेनाम (एनॉनिमस)
Voice of India
Burning Fire (Source: Pixabay.com)
— बेनाम (एनॉनिमस)